जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वकील की पत्नी तीजा मनाने के लिए ससुराल गई थीं। उन्होंने अपने जेवर व नगदी पति को दिए और कहीं सुरक्षित रखने कह दिया। फिर एक दिन वकली साहब की नौकरानी ने मौका ताड़ते हुए जेवर-नगदी पार कर दिया। जेवरों की कीमत करीब सवा दो लाख रही होगी। साथ ही 22 हजार रूपए नगदी भी गायब थे। थाना सिविल लाईन में 2 सितंबर को पेशे से वकील सौरव भूषण श्रीवास्तव ने घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की पता चला कि उनकी नौकरानी ने ही यह चोरी की है। पुलिस ने नौकरानी से जेवर-नगदी जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायतकर्ता सौरव भूषण श्रीवास्तव (35) निवासी पवित्र अपार्टमेंट ब्लाक ए सिविल लाइन ने 2 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना था कि वह पेशे से वकील हैं। 25 अगस्त को उनकी पत्नी ने 5 सोने की अंगूठी और 1 सोने का कड़ा समेत 22 हजार रूपये उन्हें सुरक्षित घर में रखने के लिए दिए थे। उन्होंने अपने बिस्तर के ड्राज में जेवर और नगदी रख दिये। एक सितंबर को उनकी पत्नी ने उससे कहा कि तीजा का त्यौहार आ रहा है। उन्हें गाडरवारा सास के पास जाना है। जेवर और रूपये दे दो तो उन्होंने चेक किया तो सोने की पाच अंगूठियां और कड़ा वजनी लगभग 3 तोला और 22 हजार रूपये नदारद मिले। पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर ड्राज में रखे जेवरात एवं नगदी कीमत 2 लाख 47 हजार रूपये की चोरी कर ली है।
वकील के चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। एएसपी रोहित काशवानी व सीएसपी ओमती आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में सिविल लाईन थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक हिना खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने पतासाजी शुरू की तो पाया कि घर में किसी और का आना-जाना नहीं है। ऐसे में चोरी का संदेह घर में काम करने वाली नौकरानी मीनाक्षी दुबे निवासी वंदे मातरम कालोनी गोराबाजार पर गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कबूला कि जेवर एवं नगदी रूपये उसने ही चुराए हैं। महिला ने वकील के घर से चोरी कर घर में छिपाकर रखी 5 अंगूठी एवं 1 सोने का कड़ा व नगदी 22 हजार रूपये जब्त कर लिए हैं। आरोपी महिला मीनाक्षी दुबे की गिरफ्तारी भी की गई है।
वकील के घर से नौकरानी ने ही ड्राज से पार किए थे 2.47 लाख के जेवर और नगदी
RELATED ARTICLES