Homeमध्यप्रदेशविदिशा के सरकारी गर्ल्स स्कूल की छत से सीमेंट की सीलिंग टूटकर...

विदिशा के सरकारी गर्ल्स स्कूल की छत से सीमेंट की सीलिंग टूटकर गिर जाने से चार छात्र घायल

मध्यप्रदेश के विदिशा के सरकारी गर्ल्स स्कूल की छत से सीमेंट की सीलिंग टूटकर गिर जाने से एक बड़ी घटना होते होते टल गई । कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली छात्राओं के ऊपर स्कूल के छत का प्लास्टर अचानक से भर-भराकर गिरने लगा। जिस से करीब चार छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है। जो छात्राएं इस हादसे में घायल हुई हैं, उनके नाम राधिका लोधी, पूनम सिंह टेकू, राधिका सिंह घूरावली व कंचन टेंकू बताया जा रहा हैं। जिनका इलाज सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

कहा जा रहा है कि छात्राओं के सिर पर हल्की चोटें आई हैं। तथा चारों छात्राओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार डॉक्टरों कि देख रेख में चल रहा है । डॉक्टर ने चारों घायल छात्राओं की हालात सामान्य बताई है।

घायल छात्राओं से मिलने पहुंचे कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे ने डॅाक्टरों से बात कर छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं। विधायक ने छात्राओं से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments