Homeजबलपुरपहले अल्पवर्षा ने खेल बिगाड़ा और अब पाला से सैकड़ों हेक्टेयर में...

पहले अल्पवर्षा ने खेल बिगाड़ा और अब पाला से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी अरहर की फसल बर्बाद

जबलपुर। जबलपुर जिले के शहपुरा ब्लाक के कई गांवों की सैकड़ों हेक्टेयर फसल पाले से बर्बाद हो गई। इससे किसानों को काफी क्षति पहुंची है। किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गत एक सप्ताह से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और पाला से क्षेत्र की सैकड़ों हेक्टेयर अरहर फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि वर्षा के देर से होने के कारण जहां रबी की फसल खराब हुई वहीं दूसरी तरफ कडक़ड़ाती ठंड के चलते किसानों की आस भी टूटती नजर आ रही है। पाले के कहर ने किसानों की सारी आशाओं पर पानी फेर दिया।
शहपुरा ब्लॉक क्षेत्र में पाले से अरहर की फसल चौपट हो गई है। इसको लेकर किसानों में चिंता है कि अब हमारी बर्बाद फसल की भरपाई कैसे होगी। किसानों का कहना है अगर इसी तरह का मौसम और रहा तो बची फसल भी चौपट हो जाएगी। तमाम किसानों की कई बीघे अरहर की फसल सूख कर बर्बाद हो गई। पाले से चौपट हुई फसल का निरीक्षण करने अभी कोई अधिकारी आया ही नहीं। इसको लेकर किसान की चिंता बढ़ गई है कि पाले से नुकसान हुई फसल की भरपाई कैसे होगी। किसान नेता जंगबहादुर सिंह ने मांग की है कि मप्र सरकार और जिला प्रशासन जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments