मौसम की बेरुखी से किसान परेशान, कम बारिश होने से सूखने लगी धान की फसल
जबलपुर।मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां बारिश से कई जिले लबालब हो गए, बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला, वहीं जबलपुर और उसके आसपास जबलपुर संभाग में मौसम की बेरुखी के कारण हजारों एकड़ में लगी फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। खासकर धान की फसल कम बारिश होने की चलते सूख चुकी है। लिहाजा कम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धान ही नहीं बल्कि दलहन की फसल भी खराब होने की मुआयने पर खड़ी है। एक तो ऊपर से कुदरत का कहर वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की निरंकुशता ने किसानों की चिंता अब बढ़ा दी है किसानों का कहना है कि फसल बर्बाद हो चुकी है लेकिन अब तक कोई सरकारी नुमाइंदा उनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है तो वही जबलपुर की बरगी विधानसभा में बारिश न होने से बर्बाद हुई फसलों के मामले पर किसानों से अपना दर्द बयां किया।