Homeमध्यप्रदेशकमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, नया जमाना आएगा-शिवराज

कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, नया जमाना आएगा-शिवराज

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जैसा विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ, कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुआ
  • फिर दिखाए सख्त तेवर : कहा-गरीब का राशन खाने वाले पिशाच को सीधे हथकड़ी लगाकर जेल भेजा जाना चाहिए

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी मोड में आ चुके हैं। लगातार जनसभाएं कर वे सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं, साथ ही भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का ऐलान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब कमाने वाला खाएगा, लूटने वाला जाएगा, नया जमाना आएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर कर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ सौंपा। उन्होंने कहा कि आज मैं सीधी की इस पवित्र धरती पर आपसे कहना चाहता हूं कि जैसा विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ, कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुआ। कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर जो छल किया और किसान भाई डिफाल्टर हो गये हैं, उनके कर्ज के ब्याज को हमारी सरकार भरवायेगी, ताकि वे डिफाल्टर न हों। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन, 25 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत उन गरीबों को भूखंड देना प्रारंभ करेंगे, जिनके पास रहने की जगह नहीं है। हम सब जनता की सेवा करने के लिए हैं।
गरीब के राशन में गड़बड़ी करने वाले पिशाच बचना नहीं चाहिए
उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि अगर दीन-दुखियों की सेवा कर ली, गरीबों की आंखों के आंसू पोंछ लिए तो गरीबों की में आंखों में साक्षात नारायण दिखाई देंगे। कोई कर्मचारी, अधिकारी अच्छा काम करे, तो उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए, सम्मानित किया जाना चाहिए, लेकिन गड़बड़ करने, भ्रष्टाचार करने वालों को दंडित किया जाना चाहिये। गरीब का राशन खाने वाला सीधा हथकड़ी लगाकर जेल जाना चाहिए। गरीब के राशन में गड़बड़ी करने वाले पिशाच को बचना नहीं चाहिए।
जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है। जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए हमने तय किया कि कर्मचारी और अधिकारी हर पंचायत में जाकर आवेदन लेकर समस्याओं का समाधान करेंगे। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि रीवा संभाग में 7 लाख 59 हजार 778 आवेदन आए थे, उनमें से 7 लाख 2 हजार 845 के नाम अलग-अलग योजनाओं में जोड़ दिए गए हैं और आज उनको स्वीकृति पत्र दिए जा रहे हैं। अकेले सीधी जिले में 137000 भाई बहनों के नाम अलग-अलग योजनाओं में जोड़े जा रहे हैं। आज का दिन सीधी के लिए ऐतिहासिक दिन है। एक साथ लाखों लोगों को लाभ पहुँचाने का काम आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ।
जनता का राज है और जनता ही जनार्दन है
शिवराज ने कहा कि जनता के हाथ में सीधे स्वीकृति पत्र आये और आपको योजना का लाभ मिल जाये, यही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान है, ताकि जनता को परेशानी न हो। सीएम ने कहा कि मेरे लिए तो मेरी जनता ही भगवान है। लोकतंत्र में हम सब जनता के सेवक हैं। यह जनता का राज है और जनता ही जनार्दन है। प्रशासन का कर्तव्य जनता की बेहतर सेवा करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments