जिनकी वजह से ये समस्या खड़ी हुई ओबीसी की, आज वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान-प्रदेशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा-लोकतंत्र की मजबूरी कहें, खूबसूरती कहें कि जिनकी वजह से ये समस्या खड़ी हुई ओबीसी की, आज वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। जिन्होंने आरक्षण का पाप किया वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। शिवराज कह चुके हैं हम भी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध वचनबद्ध भी आवश्यक होगा वह प्रयास हम करेंगे। दिल्ली दौरे पर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से मुलाकात की। विधि विशेषज्ञों से भी राय ली थी। सुप्रीम कोर्ट में मोडीफिक्शन लगाएगी सरकार। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले गृहमंत्री-प्रदर्शन की जगह प्रश्चित करे एनएसयूआई। कमलनाथ 1000 वचन पिछले चुनाव में यह झूठे कर चुके हैं। यह जो बोल बचन है इनके, जनता इससे परिचित हो चुकी है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का ऑडियो और चैट मामले पर बोले गृहमंत्री-चैटिंग देख लो ऑडियो सुन लो। छोटे पद का यह रेट है तो बड़े पद पर क्या देकर आए होंगे। कांग्रेस छात्र विंग को घोटालों और भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग दे रही है। ये दादा कौन हैं कमलनाथ जी को स्पष्ट करना चाहिए मीडिया के सामने। कांग्रेस का दूसरा नाम करप्शन पार्टी है।
हिंदू उत्सव समिति ने पुलिस को दिया ज्ञापन, घरों व दुकानों से हटाए भगवा झंडे
छिंदवाड़ा। जिले के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद चांद में चेत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष के पावन पर्व पर हिंदू संगठनों की ओर से पूरे चांद नगर को भगवा झंडा एवं तोरण से सजाया गया था चांद सीएमओ दिशा डेहरिया द्वारा बिना किसी सूचना के चांद नगर में अपने निजी घरों एवं दुकानों पर लगे भगवा झंडे को अचानक हटा दीया गया जिसको लेकर चांद नगर में लोगों में आक्रोश फैल गया जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने चांद नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाजार चौक से चांद थाना तक पैदल मार्च कर चांद सीएमओ के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम चांद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग करते हुए तीन दिवस के अंदर चांद सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा चांद सीएमओ के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • पठान के जिस "बेशरम रंग' पर बवाल हुआ, उसकी कहानी अब आई सामने, पढ़ें क्यों चुनी 'भगवा बिकनी'
  • छग में राहुल को राष्ट्रपुत्र बताने पर सियासी बवाल, अब BJP ने भेज दी ये लिस्ट..!
  • आ गए गुरू : खेल, राजनीति और छोटे पर्दे पर छाने वाले सिद्धू छाएंगे या गर्दिश में रहेंगे सितारे
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share