Homeमध्यप्रदेशकुंडेश्वर धाम कुंडम से निकलने वाली हिरण नदी लगातार खत्म हो रही,...

कुंडेश्वर धाम कुंडम से निकलने वाली हिरण नदी लगातार खत्म हो रही, बचाने शुरू की पदयात्रा

जबलपुर। कुंडेश्वर धाम कुंडम से निकलने वाली हिरण नदी जो अपनी 200 किलोमीटर की यात्रा करके मेरे गांव के पास नर्मदा में मिलती है जिसका अस्तित्व खतरे में आ गया है और जिसे बचाने का बीड़ा उठाया है समाजसेवी अभिषेक सिंह हरि भैया ने जो भीषण गर्मी के दौर में खुले आसमान के नीचे लगातार पैदल यात्रा कर रहे हैं, अभिषेक सिंह के द्वारा एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है इस पदयात्रा अभियान की शुरुआत नर्मदा संगम से की गई और नदी के किनारे पडऩे वाले गांव में जाकर लोगों से संपर्क कर नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया ,3 दिन से जारी इस यात्रा में 17 किलोमीटर की यात्रा हो चुकी है, मंगलवार को इस यात्रा को पाटन के हिरण नदी पुल के पास स्थित छिपा घाट से आगे बढ़ाया गया जिसमें पाटन विधायक अजय विश्नोई के साथ बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए वही हिरण नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए विधायक से चर्चा भी की गई तो उन्होंने बताया कि विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर प्रयास किया जाएगा कि नदी में जगह-जगह स्टॉप डेम बनाए जाएं ताकि नदी की धार ना टूटे और 12 महीना नदी में पानी बना रहे इस यात्रा में अभिषेक सिंह हरि भैया के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल चलकर छिपा घाट से ग्राम केमोरी पहुंचे।
आज के वक्त में जल को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है जिसने इस चुनौती को अपने हाथ ले लिया वह प्रकृति के कल्याण के लिए अपना बड़ा योगदान ही दे रहा है जाहिर सी बात है अभिषेक सिंह जिस जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें जनता को लगातार आगे भी आना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments