जबलपुर। नशे के सौदागर तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते हैं। कभी एंबुलेंस, कभी यात्री बस तो कभी कुछ और। अब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए दवाओं की आड़ ली है। लेकिन आबकारी विभाग ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह अलग बात है कि तस्कर हमेशा की तरह भाग गए और आबकारी अमला वाहन जब्त कर संतुष्ट हो गया।
सिवनी से जबलपुर में खपाई जा रही शराब
आबकारी विभाग अधिकारी जीएल मरावी ने बताया कि 12 बजे के आसपास कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई थी कि सिवनी की ओर से जबलपुर के लिए एक लोडर वाहन में भारी मात्रा में शराब लोड करके लाई जा रही है। मौके पर पहुंचकर तत्काल गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। सूचना पर आबकारी विभाग अधिकारी जीएल मरावी टीम लेकर बरगी से आगे रोड पर चेकिंग के लिए खड़े हो गए और बताए गए वाहन का इंतजार करने लगे और जैसे ही वाहन आया तो उसको रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक ने बहुत तेजी से गाड़ी आगे बढ़ाकर और साइड में लगाकर के जंगल के पास खेतों से होते हुए दौड़ लगा दी और जैसे ही पुलिस पहुंची तो वह काफी दूर निकल चुका था। गाड़ी की तलाशी लेने पर 75 पेटी देसी मदिरा बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 12 हजार रूपए है। वाहन की कीमत 4 लाख के आसपास बताई जा रही है। शराब को छुपाने के लिए कुछ कैरिट को सीलबंद कर किया गया था और एक्सपायरी डेट की कुछ दवाई के पैकेटों को पीछे भर के रखा गया था, जिससे छुपी शराब का पता ना लग सके।
दवाओं की आड़ में नशे का सामान, हमेशा की तरह भाग गए तस्कर
RELATED ARTICLES