Homeमध्यप्रदेशनशे पर प्रहार : गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को पुलिस...

नशे पर प्रहार : गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में थाना बेलबाग की टीम को 4 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना बेलबाग में रविवार को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बल्ली मार्केट के पीछे मैदान में एक 25-26 साल का युवक खड़ा है जो कि लाल नीले रंगे की चौकडी वाली फुल शर्ट तथा हल्के नीले रंग की पहने हुये है जो हाथ मे नीले रंग का पुराना थैला पकडे हुये है, थेैले के अंदर गांजा रखे हुये है, किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का एक युवक खडा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपने नाम जयदीप सोनकर पिता नीलकमल सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के पास भरतीपुर बताया, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कब्जे मे रखी हुई थैले के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, जो तौल करने पर कुल 4 किलो 900 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकडऩे में थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक मुनीश कोल, पीएसआई विजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक अरविंद तिवारी, प्रधान आरक्षक शेर सिंह, जोगेन्दर, देवेन्द्र उपाध्याय, कवीन्द्र पटेल, आरक्षक मिथलेश पवन की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments