हवाई चप्पल वालों के लिए सुलभ हुई हवाई यात्रा-अमित शाह
ग्वालियर। गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में कहा कि एक समय में हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए हुआ करती थी, पर मोदी जी ने पीएम-उड़ान जैसी योजना से इसे आम जन के लिए भी सुलभ बनाया। आज 450 करोड़ रूपए की लागत के ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भूमिपूजन किया। इससे पर्यटन बढ़ेगा साथ ही हवाई सेवाओं व यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी गरीबों को आवास व जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पीने का पानी देकर उनके जीवन में बदलाव ला रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर चम्बल संभाग में 4200 करोड़ रूपए के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन व उद्घाटन किया और पीएम ग्रामीण व शहरी आवास योजना के माध्यम से 1458 परिवारों को आवास दिए।