Homeमध्यप्रदेशसिंधिया की दूरदर्शिता से 500 करोड़ की लागत से बना राजमाता विजयाराजे...

सिंधिया की दूरदर्शिता से 500 करोड़ की लागत से बना राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन

ग्वालियर। गृहमंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण के समय कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूरदर्शिता से 500 करोड़ की लागत से राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा सहित मध्यप्रदेश शासन के माननीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
उन्होंने कहा कि जिस लगन के साथ ग्वालियर एयरपोर्ट की प्लानिंग हुई है, मुझे लगता है कि ग्वालियर का एयरपोर्ट देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे में से एक होगा। आज विकास के क्षेत्र में हमारा ग्वालियर नक्षत्र के रूप में उभर कर आ रहा है। अब ग्वालियर के प्रति अब लोगो का रवैया तुलनात्मक सकारात्मक हुआ है। इस वातावरण के साथ अपने ग्वालियर चंबल सम्भाग में व्यापार एवं पर्यटन के साथ साथ नए-नए उद्योग स्थापित होंगे जिससे हमारे युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर अपने घर के आसपास मिल सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments