अपराधियों को पकड़ेगा ड्रोन, दीवाली में ऐसे पुलिस चप्पे-चप्पे पर रखेगी नजर
उमरिया। अभी तक ड्रोन का उपयोग फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए ही ज्यादा होता रहा है। शादी हो या धार्मिक आयोजन, सभी में ड्रोन कैमरे का प्रयोग बढ़ गया है। आधुनिक तकनीक के युग में ड्रोन काफी ऊंचाई से अच्छी तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करते हैं और उसे स्क्रीन पर लाइव देखा भी जा सकता है। कुछ ऐसा ही अब ड्रोन से अपराधों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। जी हां, यह सब हो रहा है मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में। उमरिया जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के विशेष निर्देश पर जंगल में ड्रोन उड़ाया जा रहा है। ड्रोन के जरिए आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी है।
जंगलों में नहीं फलेगा अपराध
नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नौरोजाबाद पुलिस व जिला मुख्यालय से आई टीम द्वारा पौड़ी एवं बिछना के जंगलों में ड्रोन उड़ाकर जंगल में हो रही आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जगह-जगह लोग जुआ-सट्टा खेलते नजर आते हैं। वहीं कुछ लोग नगर के आसपास के जंगलों में जाकर जुआ आदि खेलते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र की स्थिति को बताया और पुलिस अधीक्षक से ड्रोन कैमरे की मांग की, ताकि क्षेत्र में त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियाँ ना हों और क्षेत्र में शांति का मौहाल बना रहे।
रात में पहरा बनेगा चुनौती
पुलिस का कहना है कि ड्रोन कैमरा उड़ाकर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना ना घट सके। बहरहाल पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है। साथ ही तकनीकी के माध्यम से अपराध रोकने की पहल भी काबिलेतारीफ है। लेकिन दीपावली के समय रात में जुआ खेला जाता है। ऐसे में पुलिस के सामने यह चुनौती होगी कि वह रात में भी ड्रोन से अपराधियों पर नजर रखे। अब देखना होगा कि पुलिस अपने मंसूबे में सफल होती है या नहीं।