Homeताजा ख़बरसरकारी कर्मचारियों की हो गई चांदी, दीवाली से पहले शिवराज ने दी...

सरकारी कर्मचारियों की हो गई चांदी, दीवाली से पहले शिवराज ने दी बड़ी सौगात

भोपाल। मार्च 2020 में कोरोना के दस्तक देते ही सबसे ज्यादा खामियाजा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को उठाना पड़ा था। केंद्र के साथ ही राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता समेत वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी थी। पहली लहर जाती, उसके पहले ही दूसरी लहर ने खजाना को भारी चोट पहुंचाई। लेकिन अब केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें कोरोना से उबर रही हैं। ऐसे में जाहिर है कि प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों को राहत का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एलान कर दिया है कि प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 08 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। शासकीय सेवकों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्तूबर 2021 के वेतन में जुडक़र मिलेगा। इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रश से बढक़र 20 प्रश हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय सेवक सच्चे मायने में कोरोना फाइटर हैं। कोरोना काल में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गयी थी। राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्तूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा। लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50 प्रश राशि मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जाएगी। ऐसे में यह बड़ी सौगात प्रदेश के सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाली है। वैसे भी कर्मचारियों केा उम्मीद थी कि वेतन समेत भत्तों पर लगी रोक हट जाएगी, जिससे उन्हें बड़ा फायदा होगा। अब सीएम शिवराज के एलान के साथ ही कर्मचारियों में खुशी है। उनको दीवाली से पहले बड़ी सौगात मिल गई है। ऐसे में दीवाली पर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments