Homeजबलपुररंजिश पर डाल दी सूखने की दवा, 2.5 लाख की पान की...

रंजिश पर डाल दी सूखने की दवा, 2.5 लाख की पान की फसल खराब

जबलपुर। जिले के गोसलपुर थाना अंतर्गत गांधीग्राम में बुढ़ान सागर तालाब के पास लगे पान के बरेजों में सालों से निरंतर पान की खेती बहुतायत में होती है। इसमें लगे पान कई जिलों में प्रसिद्ध हैं और यहां भेजे जाते हैं। यहां पान की खेती करने वाले बरेजे सुशील कुमार चौरसिया की अनुपस्थिति में पान की फसल को धन्नू कोरी नामक युवक ने खरपतवार नाशक दवा का छिडक़ाव कर पान की फसल बर्बाद कर दी। उक्त बरेजे की गैर मौजूदगी में धन्नू कोरी ने उसके कुंए में पंप लगाकर अपनी फसल में सिंचाई कर रहा था। बारिश कम होने के कारण बरेजे ने कुंए में मशीन लगाने से मना कर दिया, जिससे नाराज युवक ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। गुस्साए धन्नू कोरी नाम के युवक ने खरपतवार नाशक दवा का छिडक़ाव उस समय किया जब उक्त बरेजे के परिवारजन की मृत्यु हो जाने के कारण वह कुछ दिनों तक अपनी पान की फसल को देखने नहीं गया। इसका फायदा उठाकर युवक ने उसकी फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिडक़ाव कर दिया।
16 पारी में लगे पान सूख चुके
इस मामले की जानकारी तब लगी जब 4 दिन बाद सुशील चौरसिया वापस अपने बरेजे गया तो उसने देखा तो उसकी लगभग 16 पारी में लगे पान सूख चुके थे। आसपास में पता लगाने के बाद उसे सच्चाई का पता चला। दवा दुकान संचालक ने भी इस बात की तस्दीक कि धन्नू ने ही उनके यहां से दवा खरीदी है। सुशील चौरसिया ने इसकी शिकायत गांव के पूर्व सरपंच के समक्ष की। इसके बाद सभी ने थाने में शिकायत देकर धन्नू कोरी के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आवेदन देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments