Homeमध्यप्रदेशडॉ. जितेंद्र जामदार सबकुछ छोडक़र 1 रूपए महीने में जनता की सेवा...

डॉ. जितेंद्र जामदार सबकुछ छोडक़र 1 रूपए महीने में जनता की सेवा करेंगे-शिवराज

जबलपुर। जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी बार सभा की। उन्होंने महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार और पार्षदों के समर्थन में जनसभा की। मंच से महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार ने ऐलान किया कि वे 1 रूपए वेतन पर 5 सांल तक काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि डॉ. जितेंद्र जामदार सबकुछ छोडक़र 1 रूपए महीने में जनता की सेवा करेंगे। वे अस्पताल में भी नहीं बैठेंगे और रात-दिन जनता की सेवा में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मिशन है भारतीय जनता पार्टी का काम और जनता का कल्याण। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की। कांग्रेस के कारण भारत को आतंकवाद सहना पड़ा। कांग्रेस की तुष्टीकरण के कारण ही राजस्थान के उदयपुर में सरेआम हत्या हो जाती है। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हम आतंकवाद और आतंकवादियों को कुचलेंगे, जनता को सताने वाले गुंडे, बदमाशों पर बुलडोजर चलायेंगे।
शिवराज ने कहा कि राष्ट्रवाद की ध्वजा पताका लेकर हमें आगे बढऩा है। बढ़ते हुए भारत को देखकर दुनिया की कई ताकतों के सीने पर सांप लोट रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बढ़ेगा, कोई ताकत नहीं रोक सकेगी। आजादी के अमृतकाल में 11 अगस्त से 15 अगस्त तक इस बार प्यारा तिरंगा घर-घर पर लहराएगा। शिवराज ने कहा कि मेरे साथ संकल्प लीजिए कि अपने देश की प्रगति और विकास के लिए काम करेंगे। जबलपुर में 245 करोड़ रुपए के न्यायालय भवन, आरटीओ भवन, एकलव्य आवासीय विद्यालय पर काम किया जा रहा है। जबलपुर एयरपोर्ट टर्मिनल पर भी 421 करोड़ रुपए खर्च किया जा रहा है।
वार्ड में ही होगा इलाज, सुविधाएं बढ़ेंगी
उन्होंने कहा कि हम 3 से 4 वाड्र्स को मिलाकर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोलेंगे, ताकि छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके वार्ड के पास में ही इलाज होगा। जबलपुर में अगर मेडिकल सुविधाओं को देखें तो 67 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से जबलपुर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, 20 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। जबलपुर में 49 करोड़ 84 लाख की लागत से श्रमोदय विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है, जहां केवल मजदूर के बच्चे पढ़ेंगे और बड़े पदों पर आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर में आईटी पार्क फेज वन पूरा हो गया है। इस आईटी पार्क में जबलपुर के बच्चों को ही काम मिल रहा है। आईटी पार्क फेज टू का काम पूरा होने वाला है। इसके बाद आईटी पार्क फेज थ्री भी बनेगा। जबलपुर में एमएसएमई सेंटर बन रहा है और 200 करोड़ रुपए की लागत से एमएसएमई सेंटर बन रहा है। नमकीन क्लस्टर, फर्नीचर क्लस्टर भी बनाया जा रहा है। कांग्रेस के पास भविष्य के लिए कोई विजन नहीं है। जबलपुर में फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाएगा। जबलपुर में पथ विक्रेताओं के लिए हम हॉकर्स कॉर्नर का निर्माण करेंगे।
इतने काम भोपाल-इंदौर में भी नहीं हो रहे
उन्होंने कहा कि जबलपुर में प्रदेश का सबसे लंबा 7 किमी लंबा फ्लाईओवर दमोह नाका से लेकर मदन मोहन तक बन रहा है। 845 करोड़ रुपये की लागत का इतना बड़ा फ्लाईओवर केवल जबलपुर में बन रहा है। 12000 हजार करोड़ से आउट रिंग रोड बनेगी। इतने काम तो इंदौर-भोपाल में भी नहीं हो रहे हैं। विकास के काम में और जबलपुर के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कांग्रेस तालाब खा गई
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी अपने शासनकाल में 52 तालाबों को खा गये। अब इनका जीर्णोद्धार भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में हो रहा है। कांग्रेस के महापौर और पार्षद जीत गये, तो नगर के विकास के सभी काम रुक जायेंगे। इसलिए आपसे आग्रह करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप जाइये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments