जबलपुर। यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही जबलपुर निवासी अंकिता उपाध्याय के सूटकेस से सोने के कीमती जेवरात उस वक्त चोरी कर लिए गए, जब जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर सूटकेस उतारने के नाम पर तीन लोगों ने उनकी मदद की। इसी दौरान नजर बचाकर चोरों ने सूटकेस को काटा और उसमें रखे लगभग सोलह तोला सोने के जेवर चुरा लिए। अंकिता और उनके परिवार वालों को इस बात का पता तब चला जब घर पहुंच कर उन्होंने सूटकेस खोला तब उसमें जेवर गायब थे।
शातिर गैंग का कारनामा
पीडि़ता ने जबलपुर के जीआरपी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडि़ता को स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखा कर आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास किया है। माना जा रहा है कि यह किसी शातिर गैंग का काम है जिसने मिनटों में ही चलती ट्रेन में सूटकेस को काटकर वारदात को अंजाम दिया है।
चलती ट्रेन में चढऩे का अंजाम, दो आरक्षकों ने बचाया..!
बैतूल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 में चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रही महिला का पैर फिसल गया। महिला ट्रेन के नीचे गिरने वाली थी, तभी आरपीएफ के दो आरक्षकों कपिल झरबड़े और सुनील कुमार पासवान ने बहादुरी दिखाई और दौडक़र उसकी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया और महिला को ट्रेन में बैठाया गया। हालांकि आरपीएफ स्टाफ को महिला की डिटेल्स नहीं मिल सकी।
ट्रेन में न करें ऐसी गलती.. वरना पलभर में लुट जाएंगे
RELATED ARTICLES