देश के अनेक राज्यों से डॉक्टर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स व शोधकर्ताओं ने रखे अपने विचार

जबलपुर। शहर में नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, वेटनरी कॉलेज में इंडियन सोसाइटी फ़ॉर स्टडी ऑफ एनिमल रिप्रोडक्शन को फोकस करते हुये सेमिनार का आयोजन किया गया। देश के अनेक राज्यों से डॉक्टर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स,व शोधकर्ताओं ने अपने विचार रखे। मूल विषय गुणवत्ता के साथ ही अधिक उत्पादन व पशुओं में बढ़ रही इंफेर्टिलिटी रहा। इस संदर्भ में सरकार द्वारा उपलब्ध उच्यतम आधुनिक टेक्नोलॉजी से नियंत्रण पाने की संभावना के प्रति जानकारी दी गई। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये पूर्व वॉइस चांसलर महाराष्ट्र व चेयरमैन महाराष्ट्र एनिमल लीगल स्टडीज प्रॉफेसर ऐ. के.मिश्रा ने बताया कि आज हमारी आवश्यकता प्रोडक्शन बढ़ाने की है लेकिन साथ ही कहा कि इसके लिये रिप्रोडक्शन पर भी ध्यान देना अतिआवश्यक है । सुविधाओं के अभाव में हो रही इंफेर्टिलिटी को आधुनिक टेक्नोलॉजी व उपचार से दूर करना होगा
वल्र्ड हैज़ बिकमिंग विलेज का उदाहरण देते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे ही नई पद्दति के माध्यम से हम दुग्ध उत्पादन में एक अग्रणी देश बन कर उभर सकते हैं । सेमिनार में लुधियाना से आए डॉ अजीत कुमार, इंफाल से डॉ फजल अहमद, रीवा कॉलेज के पूर्व डीन एसपी शुक्ला, पूर्व प्रोफेसर एसजी अग्रवाल, आंध्रप्रदेश के वरिष्ठ डॉ एमएम सिंह, डॉ वीसी मूर्ति प्रेसिडेंट आईएसएसआर, डॉ आर के चंड्रोलिया सेक्रेटरी आईएसएसआर, पटना से डॉ जे वी प्रसाद की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त कॉलेज परिसर में बनाये गए स्टाल विभाग में विभिन सुप्रसिद्ध वेटनरी दवा व उपकरण निर्माता कंपनियों ने स्टाल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स व उपकरणों को प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रदेशों से आये डॉक्टर्स को इनकी गुणवत्ता व फायदों से अवगत करा सकें।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share