Homeजबलपुरकिसी को न दें ऐसे मोबाइल, वरना ये होगा अंजाम..!

किसी को न दें ऐसे मोबाइल, वरना ये होगा अंजाम..!

जबलपुर। हम अक्सर मानवीयता के नाते किसी को मोबाइल बात करने के लिए दे देते हैं। कभी-कभी चार्ज करने के लिए किसी पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन यही गलती महंगी पड़ जाती है। कुछ ऐसा हीहुआ सिविल लाइन थानांतर्गत। दिनांक 13-2-22 की शाम अनिरूद्ध प्रसाद उम्र 62 वर्ष निवासी विजय इन्क्लेव नई दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिटायर्ड प्रोफेसर है। 9-2-22 की रात लगभग 10-30 बजे भेड़ाघाट से आकर दीनदयाल बस स्टैंड में उतर कर रेल्वे स्टेशन जबलपुर के लिये आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8743 में आ रहा था तब आटो वाले ने लगभग डेढ़ घंटे शहर में घुमाता रहा फिर उसका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया। उसने आटो वाले से कहा कि उसका मोबाइल चार्ज करा दो तो आटो वाले ने कहा कि 40 रूपये लगेंगे। उसने कहा कि ठीक है तब उसने अपना मोबाईल आटो वाले को दे दिया, आटो वाले ने कहीं उसका मोबाईल चार्ज नहीं कराया। जैसे ही जबलपुर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म न. 6 के बाहर पहुचे आटो वाला उससे किराये के 600 रूपये मांगने लगा। उसने कहा कि पैसे देता हूं। वह जैसे ही आटो से उतरा, तभी आटो वाला उसका मोबाईल लेकर भाग गया। उसका मोबाईल लेनेवो कम्पनी का कीमती 12 हजार रूपये का है। रिपोर्ट पर धारा 379,356 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी सिविल लाईन उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पतासाजी करते हुये प्लेटफार्म न. 6 के पास आटो क्रमंाक एमपी 20 आर 8743 को पकड़ा। चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विपिन यादव पिता जगदीश यादव उम्र 29 वर्ष निवासी कुण्डम रोड पिपरिया थाना खमरिया बताया। उसने पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किया। आरोपी आटो चालक विपिन यादव की निशानदेही पर चुराया हुआ मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल की बरामदगी एवं आटो चालक की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक ओंमकार सिंह, आरक्षक नितेश, दीपक की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments