नवरात्र पर मां की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु.
जबलपुर। गोरखपुर ईसाई मोहल्ला में जय माँ अंबे दुर्गोत्सव समिति द्वारा महाआरती का भव्य आयोजन हो रहा है। आयोजन में क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। डिंपी बिंद्रा, श्रीमती अंजू भार्गव, काक्के आनंद, रवि ठाकुर, बिट्टू भैया, डंपू गुप्ता व अशोक राजपूत की उपस्थिति रही। महाआरती में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा। समिति द्वारा गत कई वर्षों से ऐसा आयोजन निरंतर किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष डिम्पी बिंद्रा ने हिट वॉइस से बात करते हुए सफल आयोजन को मातारानी की कृपा कहा।
माँ की आराधना करते नजर आए छोटे-छोटे बच्चे
एनी बिसेंट हायर सेकंडरी स्कूल ने भारतीय संस्कृति से जोडऩे स्कूल की अनोखी पहल की। परिसर में गरबा का आयोजन करवाया जिससे 2 साल बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी और वे जमकर झूमते नजर आए।