जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गोरखपुर डिसिल्वा वार्ड में मंडल अध्यक्ष कौशल सूरी के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता हेतु मंडल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भगतसिंह चौक से शंकराचार्य चौक तक प्रत्येक व्यापारी व आम नागरिकों से संपर्क कर उन्हें जल के महत्व के विषय मे जानकारी देते हुये जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में समर्थित कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता रत्नेश सोनकर, श्रीमती अंजू भार्गव, वार्ड संयोजक कपिल चौरसिया, जय चक्रवर्ती एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुए उन्होंने अपने विचार रखे व जल संरक्षण से होने वाले लाभ से अवगत कराया। साथ ही कहा कि पौधारोपण की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
नारेबाजी कर बताया महत्व
इस दौरान भाजपा नेताओं ने नारेबाजी कर जल का महत्व बताया। उन्होंने जल है तो कल है.. बूंद-बूंद पानी बचाना है.. समेत कई नारे लगाए। भाजपाइयों ने आम लोगों से जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले समय में पानी की भारी समस्या होगी और हम एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे।
भाजपा नेताओं ने व्यापारियों और आमजन को बताया जल का महत्व..
RELATED ARTICLES