Homeमध्यप्रदेशरामपुर छापर में रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों में उत्साह, बाहर से भी प्रतिभागी...

रामपुर छापर में रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों में उत्साह, बाहर से भी प्रतिभागी आ रहे

जबलपुर। शहर के में रामपुर छापर स्थित प्राचीन व सिद्ध योगिनी माता मंदिर का जीर्णोद्धार जोर-शोर से चल रहा है। मंदिर का कायाकल्प करने वाले समाजसेवी पदम् मिश्रा ने मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि ये उनका एक प्रयास है कि मंदिर को भव्य रूप दिया जाए। इसके लिये वह दृढ़ संकल्पित हैं। इस पावन कार्य का शुभारंभ रंगोली प्रतियोगिता के साथ किया जायेगा। पदम मिश्रा ने रंगोली के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि रंगोली हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है व अध्यात्म से भी जुड़ी है। उनका मानना है कि रंगोली से भूमि स्वत: ही पवित्र हो जाती है।
मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले समासेवी पदम मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों में अति उत्साह है। जबलपुर के अतिरिक्त बाहर से भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। प्रतियोगिता 26 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन 5 से 7 बजे तक आयोजित होगी। 30 तारीख को निर्णायक समिति द्वारा प्रस्तुति के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार 10 हज़ार, 5 हज़ार व 3 हज़ार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। समय सीमा व परिसर की क्षमता को देखते हुये अभी 120 प्रतिभागियों का नामांकन किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments