Homeताजा ख़बरकांग्रेस नेता मनोज नामदेव के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर 24...

कांग्रेस नेता मनोज नामदेव के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर 24 घंटे में FIR करने की करी मांग

जबलपुर  JDA में चतुर्थ श्रेड़ी कर्मचारी से लेकर आला अधिकारियों तक सभी भर्ष्टाचार में लिप्त है यह कहना है कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा का क्योकि कांग्रेस नेता मनोज नामदेव आमजनों के साथ JDA में सम्पति प्रबंदक द्वारा अवैध वसूली,रीडर,लिपिकों द्वारा रजिस्ट्री एकल खिड़की में ना जमा कर स्वयं अपने पास रख कर पक्षकारों को शाम कार्यालय के समय समाप्त होने के बाद पक्षकारों से धन उगाई करते है

सर्विस प्रोवाइडर्स कार्य देकर कमीशन ली जा रही है,शासन की ओर से इनको लगभग 30 लीटर पेट्रोल भी मिलता है फिर भी हर कर्मचारी हर रजिस्ट्री पर अपना कमीशन सेट करते है तभी रजिस्ट्री की जाती है इन बिंदुओं पर ज्ञापन देते हुए। 

JDA के कर्मचारी और अधिकारी प्रशान्त श्रीवास्तव अभद्रता पे उतर आए और ज्ञापन को फाड़ दिया गया और धक्का मुक्की कर गली गलौच की गई JDA के भू-माफिया बनना और गुंडागर्दी का रवैया का नगर कांग्रेस कमेटी ने विरोध करते हुए घेराव किया और 24 घंटे के अंदर अभद्रता करने वाले अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव पर FIR करने की मांग की गई। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments