Homeमध्यप्रदेशएशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में 5-जी तकनीक का...

एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र में 5-जी तकनीक का प्रशिक्षण लेने आए कई देशों के प्रतिनिधि

जबलपुर। एशिया का सबसे बड़े अंतराष्ट्रीय स्तर का दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर शहर का गौरव भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग की ख्याति 1942 से है। जबलपुर के इस विख्यात संस्थान में अंतरराष्ट्रीय एशिया पैसिफिक टेलीकम्युनिटी के तत्वावधान में एशिया प्रांत देशों के लिये एक प्रतीक्षित बैच का प्रशिक्षण टीटीसी में प्रारंभ किया गया। इसका मुख्य विषय नेक्स्ट जनरेशन ओटीएन एंड एप्लिकेशन टू 5जी ट्रांसपोर्ट है । एशियन पैसिफिक टेलीकॉम्युनिटी की और से चाइना, थाईलैंड, भूटान, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, समोआ, टोंगा एवं श्रीलंका देशों के प्रतिनिधि टीटीसी जबलपुर में हिस्सा लेने पहुंचे। प्रशिक्षण में हाई स्पीड डाटा ट्रांसफर के साथ दैनिक जीवन को और आसान बनाने हेतु नई एप्लिकेशन पर चिंतन किया जाएगा। बैच के उदघाटन सत्र में बैंकाक के हिरोशी यामासकी, सुश्री तसनी पुस्तूओन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पहली बार इस तरह के अंतरराष्ट्रीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा की।
महाप्रबंधक प्रशिक्षण श्रीमती समिता लूथरा ने कहा कि ये नई तकनीकों का विकास पूरे भारत को एक नई दिशा देगा। हिट वाइस न्यूज से बात करते हुए संस्थान प्रमुख डॉ. मनीष शुक्ला जी ने बताया कि 5-जी तकनीक में संचरण नेटवर्क का विशेष योगदान रहा है। प्रक्षिक्षण को सफल बनाने में संस्थान के समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों का योगदान रहा । इस बीच हिट वॉइस न्यूज ने टोंगा देश के प्रतिनिधि से बात कर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कहा कि इसका फायदा उन्हें अपने देश में भी बख़ूबी मिलेगा। हिट वॉइस न्यूज ने थाईलैंड के प्रतिनिधि योवंसका से विशेष चर्चा की। उन्होंने इसे एक सराहनीय प्रशिक्षण बताते हुये इसके आगामी महत्व पर प्रकाश डाला व साथ ही अपने देश के लिए काफी उपयोगी बताया। सभी देशों से आए प्रतिनिधियों में उत्साह दिखाई दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments