Homeमध्यप्रदेशब्राह्मणों की निर्णायक संख्या, टिकट में नहीं बर्दाश्त 'अवज्ञा'

ब्राह्मणों की निर्णायक संख्या, टिकट में नहीं बर्दाश्त ‘अवज्ञा’

  • विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मणों की हुंकार,बोले सभी दल टिकट देने में उपेक्षा न करें
  • ब्राह्मण मंडल, जबलपुर की मीटिंग में वास्तविक संख्या बताने सर्वे करने का निर्णय

जबलपुर। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पूर्व एकबार फिर ब्राह्मणों ने राजनीतिक दलों को चेताया है कि वे टिकट वितरण में ब्राह्मणों की उपेक्षा न करें। ब्राह्मणों की संख्या जबलपुर जिले की आठों विधानसभा सीटों में निर्णायक है, इसलिए उन्हें कमतर आंकने की किसी भी प्रकार की कोशिश राजनीतिक दलों को महंगी पड़ सकती है। ये बातें ब्राह्मण मंडल, जबलपुर द्वारा संस्कार सिटी कालोनी के छोटे पार्क में आयोजित की गई मासिक बैठक में ब्राह्मणों ने की हैं।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि ब्राह्मणों की संख्या कम मानकर उन्हें राजनीति समेत प्राय:हर क्षेत्र में उपेक्षित किए जाने के षड़यंत्र के जवाब में ब्राह्मण स्वयं एक सर्वे करके जबलपुर की आठों विधानसभा सीटों में ब्राह्मण समाज की वास्तविक संख्या उजागर करेंगे। ताकि टिकट वितरण के समय राजनीतिक दल ब्राह्मणों की उपेक्षा करने से पहले दस बार सोचें। बैठक में राजेन्द्र तिवारी,पीएल दुबे,एमपी चौबे,रामकरन दुबे,राजेश कुमार दुबे, बाबूलाल पाठक, रमाकांत तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments