Homeजबलपुरधुआंधार में ली गई जानलेवा सेल्फी.. जो सीधे स्वर्गदारी ले गई

धुआंधार में ली गई जानलेवा सेल्फी.. जो सीधे स्वर्गदारी ले गई

लोग कब तक करेंगे जान से खिलवाड़, कोई पहाड़ी से गिर रहा तो कोई नदी में समा रहा
जबलपुर। नए साल का जश्र मनाने का दौर अभी भी नहीं थम रहा है। लोग अभी भी घूमकर वापस आ रहे हैं, तो कोई बाहर से आकर यहां घूम रहा है। आज के दौर में अगर कोई घूमने गया है, तो सेल्फी तो बनती ही है, लेकिन यह सेल्फी कई बार जिंदगी की अंतिम सेल्फी भी साबित हो रही है। नए साल में ऐसे हादसे हुए तो ताजा हादसा भेड़ाघाट का है, जहां मुंबई से भेड़ाघाट के धुंआधार घूमने आई महिला अपनी सास के साथ सेल्फी लेते हुए तेज धार में समा गई। सास का शव तो मशक्कत के बाद मिल गया, लेकिन बहू का शव दूसरे दिन स्वर्गदारी में ही मिल पाया।
सेल्फी में टाइमर लगाया और खेल खत्म
मुबंई के घाट कोपर में रहने वाले अरविंद सोनी अपनी पत्नी हंसा सोनी, बेटे राज सोनी और राज की मंगेतर रिद्धी पिथारिया के साथ ट्रेन से जबलपुर आए थे।चारों सीधे भेड़ाघाट घूमने गए और रोप वे से सभी न्यू भेड़ाघाट की ओर आए। यहां नर्मदा के प्रवाह को देखकर मन ललचा और हंसा और होने वाली बहू रिद्धी पिथारिया ने नदी के किनारे पर पहुंचकर सेल्फी लेने का प्रयास किया। मोबाइल में टाइमर लगाया और अच्छी सेल्फी बनाने के फेर में दोनों का नियंत्रण बिगड़ा और नदी पर गिर गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई और गोतागोरों ने तुरंत छलांग लगाई। पुलिस और गोताखोरों ने काफी देर खोजबीन के बाद हंसा के शव को बरामद कर लिया। बहू का शव भेड़ाघाट के स्वर्गदारी के पास चट्टानों के बीच में मिला।
पहाड़ी से ली सेल्फी.. और जान गवां दी
बालाघाट जिले के वारासिवनी में भी नववर्ष के दिन हादसा हो गया। यहां ग्राम रमरमा की महादेव पहाड़ी में पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ आया एक युवक सेल्फी लेते वक्त गिर गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 25 वर्षीय रिंकू पिता बलिराम ठाकरे ग्राम पिपरिया थाना रामपायली का निवासी था। वह दो दोस्तों के साथ बाइक से धार्मिक स्थल रमरमा गया था। रिंकू झरने के पास ऊंची पहाड़ी से गिरते पानी के साथ सेल्फी बना रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और 20 फिट ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गया और मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments