Homeमध्यप्रदेशसाधु और चूहे की कथा के बहाने शिवराज का केसीआर पर निशाना.....

साधु और चूहे की कथा के बहाने शिवराज का केसीआर पर निशाना.. बोले- करारा जवाब मिलेगा

हैदराबाद। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में तेलंगाना गए। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ाया ही, साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानि केसीआर पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि एक बार जंगल में साधु ने एक चूहे को आश्रय दिया। वह चूहा उनका चहेता बन गया। एक दिन अचानक एक बिल्ली आई और वह चूहे को खाने का प्रयास करने लगी। तभी साधु को दया आ गई और उन्होंने उस पर जल छिडक़कर बिल्ली बना दिया। अब चूहा बिल्ली बन गया। लेकिन एक दिन अचानक एक शेर आया और उसका शिकार करने की सोचा। तभी साधु को फिर रहम आया और उन्होंने फिर जल छिडक़कर उसे शेर बना लिया। जैसे ही शेर चूहा बना तो उसने सोचा कि चलो अब बाबाजी का ही शिकार कर लो। लेकिन साधु अंतर्यामी थे। वे समझ गए कि अब ये उन्हें ही निपटा देगा। साधु ने तुरंत जल छिडक़ा और शेर का फिर से चूहा बना दिया। इस तरह साधु को जान के लाले पड़ गए, लेकिन उन्होंने आखिर चूहे को उसकी अवस्था में वापस लाकर पटक दिया। शिवराज का आशय शेर से केसीआर और साधु से जनता का था। यानि कि वे यह कहना चाहते थे कि जनता साधु है और उन पर राज करने वाले केसीआर शेर बनकर उन्हें सताने में लगे हुए हैं।
शेर जनता को डराने और खाने लगा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता ने केसीआर को आशीर्वाद देकर शेर बना दिया। लेकिन अब यही शेर जनता को डराने और खाने लगा है। यहां की जनता समय आने पर उचित जवाब देगी।
मैदान में सामना नहीं कर सकती कांग्रेस
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैदान में मुकाबला नहीं कर सकती। इसलिए पंजाब में ऐसी ओछी हरकतें करने पर उतारू हो गई। प्रधानमंत्री के दौरे में न तो डीजीपी और न ही वरिष्ठ पुलिस का अधिकारी था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments