Homeमध्यप्रदेशअंतिम सावन सोमवार वरदेश्वर महादेव मन्दिर में लगी भक्तों की भीड़

अंतिम सावन सोमवार वरदेश्वर महादेव मन्दिर में लगी भक्तों की भीड़

जबलपुर। पवित्र सावन माह का अंतिम सावन सोमवार बरगी हिल्स स्थित अति प्राचीन मंदिर श्री वरदेश्वर महादेव मन्दिर में अत्यंत उत्साह व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुये। इस अवसर पर शिव जी को 1001 बेल पत्र अर्पित की गईं व महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। भोलेनाथ शिव जी का विधिवत पूजन अर्चन भाजपा नेता पं. राममूर्ति मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। श्री वरदेश्वर महादेव एक अति प्राचीन मंदिर है जिसे कि श्री राममूर्ति मिश्रा जी के कुशल संरक्षण व सहयोग से भव्य रूप प्राप्त हुआ है, जो कि आगे भी निरंतर जारी है।
एक समय था जब मंदिर में नशेडिय़ों के कारण श्रद्धालु यहां आने से कतराते थे। अवरुद्ध मार्ग के कारण भी श्रदालु आ नहीं पाते थे। लेकिन श्री राममूर्ति मिश्रा जी के निरंतर प्रयास से आज मंदिर का न सिर्फ स्वरूप ही बदला है, बल्कि वातावरण भी धर्ममय हो गया। आज यंहा भक्तजनों का तांता लगा रहता है। हिट वॉइस से बात करते हुए पं. राममूर्ति जी ने मन्दिर के महत्व को संक्षिप्त में बड़े ही सरल रूप से बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments