भाजपा के पार्षदों ने ली शपथ, पहुंचे महापौर और मंत्री.. विकास पर हुई बात

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर के समस्त माननीय नवनिर्वाचित पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह , जबलपुर नगर निगम परिसर में प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव एवं जब्बलपुर सांसद श्री राकेश सिंह जी के आतिथ्य में भव्य रूप से आयोजित किया गया । इनके अतिरिक्त मंच पर विधायक श्री अशोक रोहाणी,पूर्व विधायक श्री शरद जैन, श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्र जीत बब्बू, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, जबलपुर नवनिर्वाचित महापौर जगतबहादुर जी, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, विधायक तरुण भानोट, विद्यायक विनय सक्सेना, विधायक बरगी श्री संजय यादव, मध्य्प्रदेश जनपरिषद उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी गणमान्य नेताजनों का स्वागत अभिनंदन किया गया । शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ विशेष रूप से आमंत्रित सन्तजनों के स्वागत , सत्कार कर आशीर्वाद लिया व उनकी उपस्थिति में मंत्रोच्चारण उपरांत व वंदेमातरम गीत के उपरांत किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में उत्साह से भरपूर कार्यकर्ता, व समर्थक उपस्थित व भारत माता की जय जय घोष से वातावरण गूंजता रहा। शपथ ग्रहण उत्साह एवं शालीनतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने पड़ की गरिमा, निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली साथ कुछ पार्षद जनों ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की। जब्बलपुर निगम आयुक्त श्री आशीष वशिष्ठ जी ने आभार व्यक्त किया व राष्ट्रपति जान गन मन के साथ समारोह का समापन हुआ व विगत दिवस हॉस्पिटल अग्नि दुर्घटना में मृत लोगों को दो मिनट मौन रख श्रंद्धाजलि दी गई। माननीय गोपाल भार्गव जी ने अपने संबोधन में अपने विचार व्यक्त किये , नवनिर्वाचित महापौर जगतबहादुर जी ने भी सभी पार्षदों को बधाई देते हुये मिल कर नगर के विकास को गति देने की बात की वन्ही श्री राकेश सिंह जी ने भी आश्वस्त किया कि मध्य्प्रदेश शासन पूर्ण रूप से नगर विकास में निरंतर सहयोग करता रहेगा।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को कलेक्टर ने बताई संविधान की विशेषताएं
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share