उपचुनाव पर शुरू हुआ वार-पलटवार, नरोत्तम बोले-कांग्रेस तो हारने वाली है
भोपाल। मप्र में एक लोकसभा और तीन विधानसभा के लिए चुनाव की तिथियों का एलान हो चुका है। मतदान 30 अक्टूबर को होगा। लेकिन इससे पहले ही बयानों के तीर चलने लगे हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि उसे इन उपचुनावों में जीत मिलेगी, तो भाजपा मान रही है कि जीत तो उसकी ही होगी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपचुनावों पर कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब सेनापति ही नहीं है तो सेना की चर्चा क्यों हो। कांग्रेस को पता है कि वह हारने वाली है। जब कांग्रेस को अवसर मिला तो कुछ किया नहीं। जनता भी उन्हें समझ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वे उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
टूट रही कांग्रेस, इसलिए लाया जा रहा टुकड़े-टुकड़े गैंग को
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस जगह-जगह टूट रही है। इसलिए कांग्रेस में टुकड़े गैंग को लिया जा रहा है। पंजाब में कांग्रेस में मची उथलपुथल पर उन्होंने कहा कि कॉमेडी नाइट से सिद्धू आए थे, लेकिन अब राहुल कॉमेडी नाइट चल रही है पजाब में। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का निर्माण गुट के आधार पर हुआ है। कांग्रेस में न नीति है न नियत है और न नेता है। सब नेता अपने-अपने गुट के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। कभी कोई गुटका, तो कभी कोई गुटका।
मीडिया को कुचलना चाहती है कांग्रेस
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब ताकत में आएगी वो मीडिया को कुचलेगी। प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ कुचलने का काम कांग्रेस करती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के बयान से यही लगता है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जो कहें, वह सही।