18 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ जब थाना प्रभारी ने शिक्षक सहित बच्चों का किया सम्मान
जबलपुर। जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना प्रभारी ने अनोखी पहल की है। टीआई विजय अंभोरे ने बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के 13 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय बरगी में सिलेक्शन होने पर थाना प्रांगण में बुलाकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले व उन्हें प्रशिक्षित करने वाले शिक्षक देवराज सिंह ठाकुर को भी सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें पता लगा कि जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सर्वाधिक बच्चे प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, तो उन्होंने उत्सुकतावश उनके शिक्षक से संपर्क किया और उनको थाना प्रांगण में बुलाकर प्रत्येक बच्चे का सम्मान किया। श्री अंभोरे ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने से अन्य बच्चे भी पढ़ाई में लगन से पढ़ाई करते हैं।
कोई पायलट कोई आईएएस तो कोई डॉक्टर बनना चाह रहा
टीआई ने जब प्रत्येक बच्चे से पूछा कि आप पढ़ लिख कर क्या बनना चाहते हो सभी 13 बच्चों ने जवाब दिया कि कोई पायलट, कोई आईएएस तो कोई डॉक्टर बनने की प्रतिक्रिया दी। वहीं शिक्षक देवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि 18 वर्षों में अभी तक एक ऐसे थाना प्रभारी हैं, जिन्होंने शिक्षक सहित बच्चों को बुलाकर सम्मानित किया है। अभी तक लगभग 85 बच्चे बेलखेड़ा एवं सुंदरादेही से नवोदय विद्यालय में इनका चयन हो चुका है। कई बच्चे स्कूल से निकलकर बड़ी-बड़ी सरकारी सर्विस में जा चुके हैं।
एसआई भी रहे हैं नवोदय के छात्र
बेलखेड़ा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रविंद्र डुड़वा ने बताया कि वह भी नवोदय विद्यालय का छात्र रहे हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विद्यालय में सारी सुविधाएं रहती हैं। खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई एवं उत्तम भोजन मिलता है। मैं निश्चित रूप से बच्चों के लिए एवं उनके अभिभावकों को वादा करता हूं कि भविष्य में बच्चे देश का नाम करेंगे और अच्छी-अच्छी पोस्टों पर सेवाएं देंगे। पुलिस विभाग की तरफ से बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई।