Homeजबलपुरकोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मकर संक्रांति पर नहीं लगे लगे मेले, उल्लंघन...

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मकर संक्रांति पर नहीं लगे लगे मेले, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

जबलपुर। जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा तटों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मध्य प्रदेश और जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति के दिन नर्मदा तटों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी है। संक्रांति पर यहां उमडऩे वाली भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. साथ ही कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां पर हर साल हजारों लोग नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं सदियों से सूर्य के उत्तरायण होने के पर्व मकर संक्रांति पर नर्मदा किनारे मेले लगते आये हैं।
नए साल की शुरुआत के साथ ही जबलपुर में कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. नर्मदा नदी के घाटों पर लगने वाले मकर संक्रांति के मेलों पर भारी संख्या में भीड़ जुटती है। संक्रमण न फैले और लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए एसडीएम दिव्या अवस्थी ने गोरखपुर अनुभाग के अंतर्गत नर्मदा नदी के सभी घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, खारीघाट, सिद्धघाट, उमाघाट, घुघराघाट, शंकरघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट एवं भेड़ाघाट को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आने वाले अन्य पर्वों के दौरान भी मेलों के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं एसडीएम ने घाटों पर समूह में स्नान करने पर भी रोक लगा दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments