मध्यप्रदेश के सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर मेंटल अस्पताल के पास तीन वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी विकास खिची ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक, सेकड़ाखेड़ी जोड़ पर मेंटल अस्पताल के पास दो ट्रक और एक ट्रैवलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना तगड़ा था कि एक ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। वहीं, ट्रकों के आपस में टकराने के बाद एक ट्रैवलर भी दोनों ट्रकों के बीच जा फंसी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एएस धाकड़ ने कहा कि दो लोगों को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों में राहुल प्रजापति पिता राधेश्याम (28) निवासी खमलाय कालापीपल और प्रेम नारायण पिता तुलाराम (55) निवासी काछी मोहल्ला सीहोर शामिल हैं। मृतक दोनों ट्रकों के ड्राइवर बताए गए हैं। हादसे में सात घायल भी हुए हैं। इनमें से ट्रैवलर में सवार ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर होने से उसे भोपाल रेफर किया गया है। वहीं, शेष सभी छह घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें :-
- MP Election 2023: अंतिम दिन नामांकन भरने पहुंचे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी, रैली के साथ किया शक्ति प्रदर्शन
- भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व बीजेपी विधायक राजेंद्र मेश्राम का विरोध, लोगों ने लगाये मुर्दाबाद के नारे
- नारायण त्रिपाठी की पार्टी ने 25 उम्मीदवारों को उतारा चुनावी मैदान में, खुद मैहर से लड़ेंगे चुनाव