मामूली विवाद पर कॉलेज के छात्र की पिटाई
जबलपुर। शहर के बेलबाग थाना अंतर्गत छोटी ओमती इलाके में तीन बदमाशों ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र की पिटाई कर दी।
बदमाशों ने धारदार हथियार से मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामूली विवाद पर हुई इस मारपीट के बाद पीड़ित छात्र ने लूट के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पार्किंग को लेकर हुई मामूली बहस के बाद से तीनों ने जमकर पीटा और विराट की घटना को अंजाम दे दिया।
घायल 19 वर्षीय छात्र देव यादव का कहना है कि वह अनिल राशन दुकान में अपने घर का राशन लेने गया था। तभी गाड़ी साइड में करने को लेकर बबलू सोनकर, भूरा सोनकर और एक अन्य द्वारा उसके साथ धारदार हथियारों के साथ मारपीट की गई। घायल छात्र देव यादव ने बताया कि जब वह राशन दुकान के सामने गाड़ी लगा रहा था, तभी बदमाश बबलू सोनकर ने उसे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वहां से उसे वह अपने ऑफिस ले गए जहां उसके साथ मारपीट की गई और राशन खरीदने के लिए लाए गए ₹20000, मोबाइल और सोने की चैन भी उनके द्वारा छीन ली गई। इस बात की शिकायत देव यादव ने ओमती थाना पुलिस में को दी है। इस मामले में ओमती थाना टीआई शिवेंद्र प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि मामला छोटी ओमती इलाके का है। दोनों पक्षों ने ओमती थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। घायल को परीक्षण के लिए भेजा गया है। वही मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का होने के कारण मामला वहां रेफर कर दिया गया है। आगे की जांच बेलबाग थाना पुलिस करेगी जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी। लूट के आरोपों पर उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवेचना में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।