जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज चिकित्सायल में आज गुरुवार को कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने औचक निरीक्षण करते हुए कैजुअल्टी के रसोई घर, आर्थो डिपार्टमेंट, बॉयलोजी डिमार्टमेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर मेडिकल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने मेडिकल डीन और अधीक्षक सहित पूरे स्टॉफ को निर्देश दिए कि हमें सिस्टम को सुधारना होगा,यहां पहुंचने वाले मरीज को उचित इलाज, सही मार्गदर्शन मिले, इसका विशेष ध्यान रखना होगा।
रीवा मेडिकल कॉलेज का दिया उदाहरण
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने डीन सहित पूरे स्टाफ को रीवा मेडिकल चिकित्सायल की व्यवस्थाओं को लेकर बात की। कलेक्टर ने कहा कि रीवा सरकारी अस्पताल में भी व्यवस्थाओं की कमी थी। लेकिन वहां के स्टाफ ने मेहनत, ईमानदारी के साथ काम करते हुए हर समस्या की जानकारी मेरे संज्ञान में लाई। जिसकी वजह से आज रीवा अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर है।
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर नाराज दिखे कलेक्टर, दी सीख
RELATED ARTICLES