Homeमध्यप्रदेशदूसरे जिलों से हो रही सागौन की तस्करी, 3 दिन में दो...

दूसरे जिलों से हो रही सागौन की तस्करी, 3 दिन में दो बड़ी कार्यवाही

जबलपुर। गत दिवस ही रेंजर शहपुरा , वन मंडल ,जबलपुर अपूर्व प्रखर शर्मा द्वारा जंगल से अवैध रूप से संग्रहित की गई सागौन की लकड़ी के लाखों रुपये कीमत के 12 ल_े जप्त करने में सफलता अर्जित की है। आज पुन: रेंजर शर्मा व उनके सहयोगी स्टाफ ने दूरभाष से प्राप्त सूचना की। पुष्टि उपरान्त वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से ग्राम कटोरी, नयानगर वृत्त में सशक्त कार्यवाही की गई। ग्राम कटोरी पूर्व से ही रेंजर शर्मा के रेडार पर था क्योंकि यहाँ के कतिपय तत्वों की सागौन की लकड़ी की चोरी व तस्करी में संलिप्त होने की शिकायतें प्राप्त होती रही हैं व पूर्व में भी उचित कार्यवाहियाँ की गई है। सूचना के आधार पर ग्राम कटोरी एक निजी स्थानीय कृषक के खेत में 11 चरपट सागौन लकड़ी , मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये , लगभग पौने 2 घन मीटर जप्त करने में सफलता अर्जित की है। उक्त जप्त लकड़ी वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 26 के अन्तर्गत आधिपत्य में ली गई है।
इस कार्यवाही में दीपक कश्यप , वन रक्षक सिंगोरी, कमल राजपूत, परिक्षेत्र सहायक, चरगवां की प्रमुख भूमिका रही है। थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक का वन विभाग को इस कार्य मे सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है। इस अवैध संग्रह कर्ता अभियुक्त की पतासाजी की जा रही हैं। सम्भवत: यह लकड़ी सिवनी के जंगलों से अथवा वन विकास निगम की कटाई से चुराकर लाई जाना विदित हुआ है, जिसकी पुष्टि की जा रही है । लकड़ी जप्ती स्थल के भूमि स्वामी कृषक ने इस सम्बन्ध में अनभिज्ञता प्रगट की है किन्तु उसकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि निरंतर की जा रही इस कार्यवाही से वन प्रकरणों से संबंधित अवैधानिक तत्वों में हडक़म्प मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेंजर व स्टाफ की प्रशंसा की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments