Homeमध्यप्रदेशधूल से भरे ठेले को स्मार्ट सिटी के गेट पर ही उड़ेल...

धूल से भरे ठेले को स्मार्ट सिटी के गेट पर ही उड़ेल दिया

जबलपुर। युवा कांग्रेस का अनुठा प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ ठेले में धूल का ढेर लेकर पहुँचे,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी आफिस के सामने ही धूल फेंककर न सिर्फ अपना विरोध प्रदर्शन किया बल्कि चेतावनी दी है कि आगामी 15 दिनों के भीतर अगर शहर की सडक़ों से धूल नही हटी तो युवा कांग्रेस और उग्र प्रदर्शन करेगी। नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही शहर की समस्याओं को लेकर राजनीतिक दल सडक़ों पर उतरने लगे हैं। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यलय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश में आकर धूल से भरे ठेले को स्मार्ट सिटी के गेट पर ही उड़ेल दिया।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि पूरे शहर में लोग धूल से परेशान हैं दुर्भाग्य है कि कोरोना के समय मास्क निकला था पर जबलपुर शहर में अब धूल के कारण मास्क पहनना पड़ रहा है,कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने स्मार्ट सिटी को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जल्द शहर से धूल नही हटी तो जो धूल आम जनता को खानी पड़ रही है उसे अधिकारी खाने के लिए तैयार रहें।
शहर विकास के लिए सभी किए जा रहे हैं प्रयास
इधर कांग्रेस के आरोप पर स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत ने भी जवाब दिया है उन्होंने कहा कि शहर विकास का काम हो रहा है और ऐसे में निश्चित रूप से विकास के समय आमजन को परेशानी आ रही है जिसका हमें खेद है पर विकास के दौरान सभी मापदंडों का पालन किया जा रहा है इसके अलावा सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव भी किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments