Homeजबलपुररसिया से आए नागरिक ने कोरोना टेस्ट देने से इनकार किया

रसिया से आए नागरिक ने कोरोना टेस्ट देने से इनकार किया

-स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हुई गहमागहमी

-कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा को मिली थी नागरिक की सूचना

-ओमिक्रोन को लेकर सतर्क है जिला प्रशासन

जबलपुर।देश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वही राज्य सरकार के निर्देश पर विदेश से आने वाले पर्यटकों के भी कोविड सेम्पल की गाइडलाइंन जारी की गई है। इसी क्रम में रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को जानकारी लगी कि रेल्वे स्टेशन स्थित होटल में रसिया से आया एक युवक ठहरा हुआ है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर पहुँचा जहाँ विदेशी युवक के द्वारा कोरोना सेम्पल देने को लेकर हंगामा किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों के मुताबिक रसिया से आए युवक का नाम एंड्रयू है जो कि घूमने के लिए मध्यप्रदेश आया हुआ है। रेल मार्ग से आने के बाद रसियाई युवक एंड्रयू स्टेशन के पास स्थित होटल में रुका हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक के पास पहले से ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट रखी हुई थी लेकिन दिल्ली और महाराष्ट में मिले ओमिक्रोन वेरियंट के मरीजो के चलते स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत कोरोना सेम्पल लेना चाह रहा था। जिस पर विदेशी युवक ने आपत्ति जाहिर की थी पर मौके पर पहुची। थाना सिविल लाइन पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के चलते विदेशी युवक ने अपना सेंपल दिया। इसके पहले रसियाई युवक का कोरोना सेम्पल लेना अनिवार्य था, पर वह अपनी पुरानी रिपोर्ट को दिखाते हुए सेम्पल देने से मना कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग को विदेशी युवक की लैंग्वेज को लेकर भी परेशानी आ रही थी। बमुश्किल स्वास्थ्य विभाग को एंड्रयू ने आरटीपीसीआर के लिए कोरोना सेम्पल दिया। अब जब तक कि रिपोर्ट नही आती तब तक रसियन युवक को क्वारटाईंन रहना होगा। वही स्वास्थ्य विभाग भी रसियन युवक पर नजर बनाए हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments