Homeताजा ख़बरयूरिया-खाद की कमी किसान परेशान,किसानों को उठाना पढ़ रहा भारी नुकसान

यूरिया-खाद की कमी किसान परेशान,किसानों को उठाना पढ़ रहा भारी नुकसान

नारायणगंज। नारायणगंज जनपद क्षेत्र में यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं, शासन द्वारा मिलने वाली यूरिया-खाद किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे किसानों को फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है
शासन द्वारा मिलने वाली यूरिया खाद किसानों को सरकारी दुकान पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है, सरकारी दुकानों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सरकारी खाद और यूरिया ब्लैक में बेच दी जाती है,और किसानों को खाली हाथ सरकारी दुकानों से लौटना पड़ता है,जहां सरकार बड़े-बड़े वादे और योजनाएं किसानों के लिए लाती है, वही निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारी उन किसानों का हक आसानी से मार जाते हैं

आखिर कहां जा रही है खाद और यूरिया

नारायणगंज जनपद का ज्यादातर व्यक्ति खेती किसानी पर ही निर्भर है, नारायणगंज जनपद क्षेत्र में आने वाली खाद और यूरिया का कुछ आता ही पता नहीं है, किसान प्राइवेट दुकानों से ऊंचे दामों पर खाद और यूरिया खरीद कर काम चला रहे हैं , शासन द्वारा मिलने वाली यूरिया-खाद किसानों तक पहुंच ही नहीं पाती, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 हफ्ते पहले यूरिया और खाद सरकारी दुकान में आई थी, परंतु चार-पांच दिन में ही वह खत्म हो गई और किसानों के हाथ कुछ नहीं लगा , किसानों को यह बोलकर सरकारी दुकान से भगा दिया जाता है, कि अभी यूरिया नहीं है , किसानों से अधिकारियों द्वारा बहस की जाती ओर कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किसानों के साथ छलावा

आदिवासी किसान भाइयों के हक की यूरिया और खाद अधिकारी और कर्मचारी ब्लैक में बेच कर अपनी जेबें भर रहे हैं परंतु प्रशासन और शासन का इस तरफ ध्यान आकर्षित नहीं हो पाता,आदिवासियों के हक की बात करने वाले नेता भी इस मामले पर कुछ बोलना नहीं चाहते महंगी यूरिया और खाद प्राइवेट सेक्टरों से खरीद कर किसान की जेब खाली होती जा रही है,और अधिकारियों कर्मचारियों की जेब दिनों दिन भरती जा रही है

दो-दो बार लगवाए जाते हैं मशीन में किसानों के फिंगर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी दुकान के कर्मचारी अधिकारी किसानों से फिंगरप्रिंट मशीन पर दो-दो बार फिंगर लगवा लेते हैं, आज के इस दौर में डिजिटल इंडिया तहत सभी कार्य मशीनों द्वारा हो रहा है और मशीनों द्वारा धांधली के भी बहुत से केस सामने आ रहे हैं

श्रीमती मीना मसराम (अपर कलेक्टर, मंडला)

जानकारी प्राप्त होते ही जांच करवाई जायेगी, किसानों के लिए खाद यूरिया की कमी नहीं होने दी जायेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments