Homeजबलपुरचला मामा का बुल्डोजर भू-माफिया नजर अली व भाई अमजद से मुक्त...

चला मामा का बुल्डोजर भू-माफिया नजर अली व भाई अमजद से मुक्त कराई 3 करोड़ की भूमि

जबलपुर। जिला प्रशासन ने रद्दी चौकी स्थित 3 करोड़ रूपये कीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 40 लाख रूपये की लागत से बनाये गये कबाड़ के गोदाम एवं दुमंजिला मकान को जमींदोज करते हुये कराया गया कब्जा मुक्त है। जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्यवाही की है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है। उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 23-3-22 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में रद्दी चौकी स्थित जेडीए की लगभग 6300 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया नजर अली कबाड़ी एवं उसके भाई अमजद अली कबाड़ी द्वारा लगभग 40 लाख रूपये की लागत से बनाये गये कबाड़ के गोदाम तथा लगभग 1200 वर्गफुट में निर्मित दुमंजिला मकान को जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया।

चला मामा का बुल्डोजर भू-माफिया नजर अली व भाई अमजद से मुक्त कराई 3 करोड़ की भूमि

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, तहसीलदार राजेश सिंह, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट थाने के बल के साथ एवं नगर निगम सहायक आयुक्त प्रदीप झारिया, तथा नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments