Homeजबलपुर55 हज़ार की रिश्वत लेते बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा, मांगे थे...

55 हज़ार की रिश्वत लेते बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा, मांगे थे 80 हजार

कटनी। अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर 80,000 रुपये की रिश्वत लेने वाले बाबू को लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को रेंज हाथ पकड़ा है। राघवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में शिकायत की थी कि उनके भाई की अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी कटनी के स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू अजय  खरे अस्सी हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की 7 सदस्यी टीम ने मंगलवार को कटनी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू अजय खरे को 55 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
लोकायुक्त के निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि बाबू को तो गिरफ्तार कर लिया है, यदि इस मामले में विभाग के अन्य लोगों भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं राघवेंद्र सिंह ने बताया उनके पिता की 20 अगस्त में मृत्यु को गई, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई सुनील को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। सारी कार्यवाही होने के बाद भी स्थापना शाखा का बाबू अजय खरे उन्हें 6 माह से भटक रहा था, बाद में वह अस्सी हजार रुपये की मांग करने लगा। जमीन गिरवी रखकर वह 55 हज़ार रुपये का व्यवस्था कर पाया था, और लोकायुक्त में शिकायत भी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments