कोर्ट परिसर में बवाल करने व भय का वातावरण बनाने पर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक व बेटे सरताज के साथ समर्थकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

जबलपुर। हाल ही में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक व मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु कोर्ट के अंदर ले जाया जा रहा था। तभी अब्दुल रज्जाक के समर्थक भीड़ के रूप में एकत्रित हो गए और गेट नं. 3 से कोर्ट परिसर में घुसने लगे। इस दौरान पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उपद्रवी शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये गेट को धक्का देकर अंदर चले गये और धमकाते हुये कहने लगे कि सरताज भाई का फोन आया है। वह कह रहा था कि कोर्ट पहुंचो, अब्बा को छुड़ाओ। यहां रज्जाक पहलवान का कोई कुछ नहीं कर सकता। हम यहीं से छुड़ा ले जायेंगे और सभी को देख लेंगे। हम जबलपुर शहर में दंगा करा देंगे। कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस लाइन के उप निरीक्षक सुधीन्द्र सिंह मरावी को जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने भी समर्थकों को दौड़ाया था। सरताज का नाम इस बवाल में आने के बाद पुलिस ने अब्दुल रज्जाक, बेटे सरताज व उसके समर्थकों पर मामला दर्ज कर लिया है।
ओमती थाना में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक व उसका बेटा सरताज शातिर अपराधिक प्रवृत्ति का है। समर्थकों द्वारा कोर्ट परिसर में अफरा-तफर एवं भय का माहोल निर्मित कर दिया गया था। जब अधिवक्ताओं ने रज्जाक के समर्थकों को कोर्ट परिसर से भगाया, तो सभी बदमाश एक दूसरे का नाम लेकर भागने को कहने लगे। इनमें से कुछ नाम माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, शोएब, जीतू रजक नाम ले रहे थे। थाना ओमती में रविवार को अब्दुल रज्जाक, बेटे सरताज, माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, शोएब, जीतू रजक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने बरामद किए थे विदेशी हथियार
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज व कई थानों की पुलिस ने २७ अप्रैल को अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला के घर पर घेराबंदी कर दबिश देते हुए अब्दुल रज्जाक (61) व भतीजा मोहम्मद शहबाज (28) को अभिरक्षा में लेते हुए घर की तलाशी ली थी। घर के अंदर एक 12 बोर की पंप एक्सन गन, एक 12 बोर की दोनाली बंदूक, एक 315 बोर की रायफल, एक स्पोर्टिंग 315 बोर, एक 0.22 बोर की विदेशी रायफल, एक इटली की रायफल समेत कुल 5 रायफलें, 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस व 15 बकानुमा चाकू बरामद हुए थे। हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक व सरताज के विरूद्ध कई थानों में अपराध दर्ज हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन्हें इटली की रायफल कैसे मिली।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share