चुनाव में भी रिश्वत : जीत का प्रमाण पत्र देने सरपंच से एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार
भोपाल। अभी तक अधिकारी-कर्मचारी पटवारी, सचिव समेत बाबुओं को रिश्वत लेते आपने सुना होगा। ये रिश्वत भी छोटे-मोटे कामों के लिए ली जाती रही है। भुगतान के ऐवज में भी रिश्वत लेने की बात सामने आती रही है। लेकिन चुनाव और जीत के प्रमाणपत्र के लिए रिश्वत लेने का अनोखा मामला सामने आया है। शिवपुरी में एक लाख नगद लेते लोकायुक्त टीम ने किया नायब तहसीलदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए मांगी थी।
लोकायुक्त के अनुसार आवेदक उमाशंकर लोधी निवासी ग्राम बरसोला तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी ने शिकायत की थी कि सुधाकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्री तमारी दत्त तिवारी 35 वर्ष नायब तहसीलदार प्रभारी तहसील खनियाधाना जिला शिवपुरी उससे डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है। आरोपी को शासकीय आवास तहसीलदार का कोटा बस स्टैंड के पीछे खनियाधाना शिवपुरी रिश्वत लेते पकड़ा गया।
दरअसल आवेदक सरपंच के पद पर विजयी हुआ था जिसके प्रमाण पत्र के लिए आरोपी आवेदक से 1,50,000 की अवैध रिश्वत मांग रहा था। दिनांक 12 जुलाई को आरोपी द्वारा 100000/- रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकयुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही जारी है।