द कश्मीर फाइल्स” को लेकर यह बोले बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव
ग्वालियर। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव आज ग्वालियर पहुंचे, अभिनेता राजपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटे प्रबल प्रताप सिंह मुलाकात की। मीडिया से बातचीत करने के दौरान देश में सबसे चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर कहा कि यह फिल्म अभी मैंने देखी नहीं है, मैं अभी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं। लेकिन अब मुंबई जा रहा हूं उसके बाद इस फिल्म को देखना चाहता हूं और उसके बाद ही कुछ इस फिल्म को लेकर बोल पाऊंगा,बाकी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है।इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि ऐसे मुद्दों पर क्या और भी फिल्में बनना चाहिए तो उसको लेकर उन्होंने कहा यह उनकी अभिव्यक्ति है। और जिस डायरेक्टर को लगता है कि इस पर फिल्म बनानी चाहिए तो वह बना सकता है।
जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड दो गुटों में बट गया है एक गुट इसका समर्थन कर रहा है तो दूसरा इसका विरोध .. इस सवाल को लेकर अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि यह तो अपने अपने विचार है और इसका सम्मान होना चाहिए। गौरतलब है कि मशहूर अभिनेता राजपाल यादव आज ग्वालियर में उनके दोस्त केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप के यहां आए हुए थे और उसके बाद सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।