Homeजबलपुर6 लाख के लिए रक्तपात : एटीएम मशीन में अंधाधुंध फायरिंग, 1...

6 लाख के लिए रक्तपात : एटीएम मशीन में अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत

2 कैशियर और एक गार्ड को गोली मारी, तिलहरी एटीएम के पास हुई घटना
जबलपुर। दिनांक : 11.02.2022, दिन : शुक्रवार, समय सुबह 09.00 बजे.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी एटीएम के पास गोली चलने की सूचना पुलिस को मिलती है। थाना प्रभारी गोराबाजार सहदेव राम साहू हमराह स्टाफ के पहुंचते हैं। पता चलता है कि 6 लाख के लिए दो बाइक सवार लुटेरों ने यहां अंधाधुंध फायरिंग की और 6 लाख रूपए लूट लिए। घायलों को उपचार हेतु सिटी अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल इस वारदात में एक की मौत हो गई, तो दो अन्य घायल हैं।
घटना की कहानी, घायल की जुबानी
अभिलाष यादव पिता गिरधर यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भरतीपुर इलाहाबाद बैंक के पास ओमती ने बताया कि वह एसआईएस कंपनी में ड्राइविंग का काम करता है। 01.08.2020 से एसआईएस कंपनी भोपाल का ए.टी.एम कैश वाहन चलाता है। सुबह 09.00 बजे घर से निकलकर कटंगा गैरेज गया और महिन्द्रा बोलेरो क्रमंाक एमपी 04 जीबी 2215 को खाली लेकर चौथापुल एसआईएस कार्यालय पहुंचा। यहाँ से गनमैन राजबहादुर पटेल व कैशियर राजबहादुर सिंह एवं श्रेयांश ताम्रकार को लेकर सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया गोकलपुर पहुंचे एवं वहां से कैश उठाया। गोकलपुर से निकलकर (खमरिया) पिपरिया, सेट्रल बैंक के एटीएम पहुंचे जहां कैश लोड किया। फिर वहां से निकलकर गोलबाजार एचडीएफसी बैंक ए.टी.एम पहुंचकर कैश विड्राल लिये फिर वहीं पर एटीएम में कैश लोड करके वहां से निकले। फिर बल्देवबाग के पास गोपाल बाग यूनियन बैंक पहुंचे जहां से कैश लिया और कैश लेकर वहां से निकले। इसके बाद कुम्भारे हेल्थ क्लब दमोह नाका के सामने एचडीएफसी बैक ए.टी.एम पहुंचकर कैश लोड किया, वहां से निकलकर यातायात थाना के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कैश गाड़ी मे लोड करके जबलपुर अस्पताल के नीचे बैंक ऑफ महराष्ट्र के एटीएम में कैश लोड किये। सिविल लाइन एचडीएफसी एटीएम में पहुंचकर कैश लोड करके पेन्टीनाका होकर गोराबाजार तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट के पास गाड़ी खड़ी किया। गनमैन राजबहादुर पटेल आगे वाली सीट पर उसके बाजू में बैठा था। दोनों कैशियर राजबहादुर सिंह, एवं श्रेयांश ताम्रकार उसके पीछे वाली सीट पर बैठे थे। दोनो कैशियर वैन से उतरकर एक कैश पेटी लेकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र तिलहरी के ए.टी.एम में डालने के लिये जा रहे थे। जैसे ही बैंक की दीवार पार कर ए.टी.एम. के अंदर गये, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति जो मुंह को कवर किये था, अंदर ए.टी.एम तरफ से कैशियरों पर हत्या कर पैसा लूटने के लिये फायर किया। गोलियो की आवाज सुन कर उसने गनमैन राजबहादुर पटेल को बोला कि देखो गोलियों की आवाज आ रही है कुछ हो गया है। गनमैन राजबहादुर पटेल ने गेट खोला जो उतर नहीं पाया था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति जो बगल में कैश पेटी दबाया था, ने फायर कर गनमैन राजबहादुर पटेल को गोली मारी, जो राजबहादुर के सीने में लगी। उस पर भी 3-4 फायर किये। दोनो अज्ञात व्यक्ति कैश का एक बाक्स लेकर गौर बरेला तरफ मोटर साइकिल से भाग गये।
ऐसा था हुलिया
बैंक की दीवाल पार कर अंदर जाकर फायर करने वाला अज्ञात व्यक्ति पतला दुबला तथा सिर में लाल टोपा पहने था तथा उसके बगल में बैठे गनमैन को गोली मारकर हत्या करने वाले व्यक्ति के बाल बढ़े हुये थे जो पूरा सिर ढंका हुआ था। घटना के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बैंक कर्मचारी बाहर निकले। किसी ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया, उसनें गाड़ी से नीचे उतरकर बैंक गेट के अंदर देखा तो दोनों कैशियर श्रेयांश ताम्रकार और राजबहादुर सिंह घायल अवस्था में बाउंड्री के अदंर पड़े थे। श्रेयांस ताम्रकार ने बताया कि मैने एस.आई.एस. के अनूप सर को फोन किया। लोगों की मदद से तीनों को अपने कैश वैन में लेकर अस्पताल जबलपुर की ओर निकला। गन मैन राजबहादुर पटेल तथा कैशियर श्रेयांस ताम्रकार को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया। उसके पीछे वह कैशियर राजबहादुर सिंह को अपने कैश गाड़ी में लेकर सिटी अस्पताल जबलपुर पहुंचा, जहां गनमैन राजबहादुर पटेल को डॉक्टरो ने चेक कर मृत घोषित कर दिया तथा कैशियर राजबहादुर सिंह एवं श्रेयांश ताम्रकार जिन्हें भी गोली लगी थी, को भर्ती कर लिया गया। उसने घटना के बारे में एस.आई.एस. कंपनी के अनूप भट्टाचार्य को बताया जिप्होंने आकर कैश की दो पेटी गाड़ी से निकालकर गिनती किये और पूरा हिसाब करके बताये कि लुटेरों ने कुल 06 लाख रुपये की राशि जो एक पेटी मेे थी लूट कर ले गये है । इस प्रकार एक मोटर साइकिल मे आये दो अज्ञात लुटेरो ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा तिलहरी के ए.टी.एम मे कैश डालते समय गोली चलाकर कैशियर राज बहादुर सिंह पिता विजय उम्र 34 वर्ष निवासी मटवारा भिटौनी शहपुरा एवं श्रेयांश ताम्रकर पिता भागवत ताम्रकार उम्र 28 वर्ष निवासी शाही नाका गढ़ा को गोली मारकर घायल कर दिया तथा कैश वाहन में उसके बगल मे बैठे गनमैन राजबहादुर पटैल पिता रामकुमार पटैल उम्र 45 वर्ष निवासी पान उमरिया जिला कटनी हाल निवासी साई मंदिर जवाहर नगर थाना आधारताल की गोली मारकर हत्या कर कैश की 1 पेटी मे जिसमें 06 लाख रुपये थे, लूट कर ले गये है।
नाकाबंदी.. नाकाबंदी..
पुलिस ने आसपास के जिलों को घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये शहर एवं देहात में नाकबंदी प्वाइंट लगाये। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुख्यालय से बाहर होने के कारण उनके निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अजाक पंकज मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार ंिसह, तथा एफ.एस.एल डाक्टर सुनीता तिवारी, फोटोग्राफर आदि मौके पर पहुंचे। कैश वाहन के चालक अभिलाष यादव की रिपोर्ट पर थाना गोराबाजार में धारा- 302,307,394,397,34 भा.द.वि, 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा (भा.पु.से.) भी मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा विशेष टीमें गठित कर आरोपियेां की पतासाजी हेतु लगायी गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments