Homeमध्यप्रदेशपंजीयन के नाम पर बड़ा खेल.. नहीं बेचते समिति में गेहूं, फिर...

पंजीयन के नाम पर बड़ा खेल.. नहीं बेचते समिति में गेहूं, फिर भी रजिस्ट्रेशन..?

जबलपुर की शहपुरा तहसील में बड़ा खुलासा हुआ है। जो किसान अपनी समिति में कभी अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराते, उनके नाम भी समिति में दर्ज पाए गए। रबी फसल के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन का कार्य एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह अपनी टीम के साथ कर रहे थे इस दौरान उन्होंने समिति में बड़े खेल का पर्दाफाश कर दिया। शहपुरा के घंसौर समिति में उन्होंने ऐसे नाम पकड़े हैं जो कभी फसल समिति में बेचने ही नहीं जाते, लेकिन उनके नाम यहां पर दर्ज हैं और उनके नाम पर दूसरे लोग फसल बेच रहे हैं। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि हमारे तहसीलदार शहपुरा और राजस्व टीम ने घंसौर सोसाइटी में अनियमितताएं पकड़ी जिसमे कुछ ऐसे कृषक हैं जो खेती तो करते हैं पर अपनी फसल के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करते। ऐसे किसानों के नाम से कुछ व्यापारी हैं जिन्होंने किसान के नाम से पंजीयन करवाया जो किसान स्वयं कभी फसल बेचने नहीं आते। जब हमारी टीम द्वारा पंजीयन की बारीकी से जांच की तो तीन चार लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें सामने आया कि शहपुरा तहसील के कुलोन गांव के 185 किसानों की ओर से पंजीयन कराया गया है। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि यह भारी अनियमितता का मामला है। जो भी लोग इसमें लिप्त हैं, उन पर हम एफआईआर की कार्यवाही कर रहे हैं और राजस्व टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।
एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह ने यहां पर बड़ी गड़बड़ी पकड़ी और अब इसके बाद अन्य समितियों में भी जांच शुरू हो गई है उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से एसडीएम ने एक समिति में गड़बड़ी पकड़ी है उसी के आधार पर तमाम समितियों में भी इन गड़बडिय़ों को पकड़ा जाएगा और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments