मध्यप्रदेश में दवा और दूध महंगा… सस्ती हो गई शराब

भोपाल। मध्य प्रदेश में दवांए महंगी हो गई हैं, दूध के दाम भी बढऩे-बढऩे को हैं, लेकिन 1 अप्रैल से शराब सस्ती हो गई है। महंगे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस, टोल टैक्स के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है। ऐसे में नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दवाओं के दामों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी कर महंगाई की आग में हवन डालने का काम किया है। इससे इलाज में उपयोग की जाने वाली जरूरी 872 प्रकार की दवाओं की कीमतें तय हैं। भले ही अमीरों को इससे फर्क न पड़े लेकिन गरीब मरीजों की मरण तय है। वहीं शराब के दाम 20 प्रतिशत तक कम होने के बाद पियक्कड़ों को बड़ी राहत मिली है।
थोड़ी-थोड़ी नहीं.. ज्यादा-ज्यादा पीयो
मप्र में महंगी नहीं सस्ती शराब होने से पियक्कड़ों को थोड़ी-थोड़ी शराब पीने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश की शिवराज सरकार ने नई शराब नीति में मदिरा सस्ती करने का निर्णय लिया है, तो कुछ दिन पहले भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शराब को औषधि तक बता दिया। अब जो बोतल 100 रूपए में आती थी, वह अब 80 रूपए में मिलेगी। सरकार ने रसूखदारों के लिए होम बार खोलने की व्यवस्था भी कर दी है। एयरपोर्ट और सुपर मार्केट में भी अब आसानी से शराब के जाम छलकेंगे। यह पूरी कवायद शराब की खपत बढ़ाने के लिए की जा रही है। मध्यप्रदेश में शराब सस्ती होने और हर जगह आसानी से मिलने से पियक्कड़ों को बड़ी राहत मिली है। इससे सरकार का राजस्व बढ़ जाएगा, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।
शराब सस्ती होने के रुझान आना शुरू.. 1 की जगह पी गया 4 क्वार्टर
मार्च के महीने में प्रतिवर्ष शराब के ठेकों की नीलामी होती है। नए ठेके होते हैं तो शराब के रेट में काफी फर्क आ जाता है। इसका फायदा शराब के शौकीन लपक कर उठाते हैं। उज्जैन में नयापुरा नीम चौक में रहने वाले जीतेंद्र पिता छगनलाल राठौर मजदूरी करता है। रात को वह जीरो प्वाइंट कलारी से अधिक शराब पीकर घर रहा था। तभी ब्रिज की दीवार से टकरा गया जिसे सिर में गंभीर चोट आई है। घायल ने बताया कि वह रोज एक क्वार्टर पीता है, लेकिन शराब सस्ती होने के कारण कल 4 क्वार्टर पी लिया जिसके कारण एक्सीडेंट हो गया।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share