Homeजबलपुरबरेला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक को किया...

बरेला पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त युवक को किया गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त

जबलपुर। थाना बरेला की टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा है।
थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव ने बताया कि 7-2-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हनी उर्फ लखन यादव अपने घर के पीछे भटरा मोहल्ला में बेचने हेतु अधिक मात्रा मे कच्ची शराब रखे हुये है जो कहीं ले जाने की फिराक में है, यदि तुरंत दबिश दी गई तो भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ पकड़ा जाएगा। सूचना पर तुरंत दबिश दी गई, मुखबिर के बताये हुलिये का खड़ा युवक पुलिस को आता देखकर पहाडी की ओर पथरीले रास्ते से भागा जिसे घेरांबंदी कर पकडा गया एवं नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हनी उर्फ लखन यादव उम्र 19 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला रिछाई बरेला का बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली गयी जो अपने घर के पीछे प्लास्टिक के 4 डिब्बो में 60 लीटर कच्ची शराब कीमती 6 हजार रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी हनी यादव विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त शराब कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात शसंजय कुमार अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्ग दर्शन में सहायक उप निरीक्षक संतोष यादव, प्रधान आरक्षक दिलीप लकड़ा, आरक्षक चंद्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments