Homeजबलपुरबागेश्वर धाम सरकार ने रुंधे गले से अपील की, मां-बाप को कभी...

बागेश्वर धाम सरकार ने रुंधे गले से अपील की, मां-बाप को कभी मत सताना

जबलपुर। अभी तक आपने भागवत या प्रवचन तो सुने होंगे, लेकिन इतने मार्मिक अंदाज में नहीं सुना होगा। ये हैं बागेश्वर धाम सरकार। इनके प्रवचन सुनकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने जीवन में प्रेम को जरूरी बताया, लेकिन यह भी कहा कि मां-बाप से ज्यादा जरूरी नहीं हैं। भगवान की पूजा करो या न करो, लेकिन माता-पिता की पूजा आज से ही शुरू कर दो। उन्होंने कहा कि असली गुरू तो तुम्हारे घर में बैठे हुए हैं। मां-बाप इस धरती के ईश्वर हैं। तुम पूजा-पाठ न करो, लेकिन माता-पिता की पूजा जरूर करो।
बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि भगवान सुने न सुने, लेकिन माता-पिता जरूर सुनते हैं, हर इच्छा को पूरी करते हैं। बागेश्वर धाम सरकार ने रुंधे गले से जनता से अपील की कि बच्चो मां-बाप को कभी मत सताना। उनकी यह अपील सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें भी नम हो गईं। बच्चों से लेकर बड़े और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की आंखों से भी आंसू नहीं रूक रहे थे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि मां-बाप साधारण मानव नहीं हैं, बल्कि धरती के साक्षात ईश्वर हैं। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में आधुनिक लोगों ने मां-बाप को घर से बाहर कर दिया, दिल से बाहर कर दिया। अगर मां-बाप नहीं होते, तो तुम कहां से होते। अगर कोख में ही भ्रूण हत्या कर देते तो क्या दुनिया देखने को मिलती। मां-बाप भगवान हैं, इन्हें कभी मत छोडऩा। बागेश्वर धाम सरकार यहीं नहीं रूके, उन्होंने टीवी में प्रवचन करने वालों को फूहड़ बता दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments