- शिवराज का मंत्री संग टिफिन डिनर पार्टी
- मंत्रियों की पत्नियां भी नहीं रहीं पीछे
भोपाल। अरे भैया इतना खाना खाया कि पकड़कर उठाया तब कहीं उठ पाए ये बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार रात्रि सीएम हाउस में कही। यही हाल जितने भी केबिनेट मंत्री थे सभी का रहा। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों की पत्नियों ने भी साथ मिलकर खाना खाया। खास बात यह रही कि सभी अपने- अपने घर से टिफिन लेकर आए थे और उनकी पत्नियां भी संग थीं।
टिफिन पार्टी की जरूरत अचानक क्यों
आप समझ रहे होंगे कि मुख्यमंत्री को ऐसी क्या सूझी कि अचानक यह आयोजन कर लिया। तो बता दें कि यह चुनावी मौसम है और जब -तब जितने मंत्री उतने रास्ते यानी वाद- विवाद की खबरों के पटाक्षेप के लिए भाजपा में इस समय राष्ट्रीय स्तर पर लंच,डिनर और टिफिन पार्टी का दौर चल रहा है। मकसद है सभी को एकसाथ चलकर लोगों को संदेश देना कि सब साथ हैं।
क्या-क्या लाए साथ
टिफिन में सीएम समेत सभी मंत्री क्या-क्या साथ लेकर आए ? यदि सभी का ब्यौरा यहां देंगे तो काफी विस्तार हो जाएगा। इसलिए सिर्फ प्रदेश के मुखिया की बात करते हैं। शिवराज सिंह चौहान अपने टिफिन में वेज पुलाव,कढी,मूंग की बड़ी वाली सब्जी और रोटी के साथ राइस लाए। शेष मंत्री भी अपने-अपने इलाके में प्रचलित व्यजंन लेकर आए थे।
सभी ने पटा में बैठकर खाना खाया
चाहते तो सभी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ डायनिंग टेबल पर वेस्टर्न कल्चर स्टाइल में खाना खा सकते थे लेकिन बाकायदे सभी ने पंगत लगाकर पटा में बैठ पटा में ही थाली रखकर भोजन किया। ऐसा करके भारतीय परंपरा का संदेश दिया।
पहले केबिनेट मीटिंग की
रात का भोजन करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवास में ही केबिनेट मीटिंग ली और जरूरी काम निबटाए
ये भी पढ़ें :-