Homeजबलपुरसहायक पेंशन अधिकारी ले रहा था 19 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने...

सहायक पेंशन अधिकारी ले रहा था 19 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने दबोचा

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने एक ऐसे रिश्वत लेने के आरोपित अधिकारी को पकड़ा है, जो कि 7वें वेतनमान का अनुमोदन करने के लिए 38 सेवा पुस्तिका के अनुमोदन हेतु 500-500 रुपए प्रति सेवा पुस्तिका के हिसाब से 38 सेवा पुस्तिका के रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस को 19 हजार रुपए रिश्वत की शिकायत हुई थी। बुधवार को सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने की एवज में पेंशन अधिकारी को लोकायुक्त 19 हजार रुपए रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्या शरफ है, जो कि कार्यालय संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर में पदस्थ है।
इन्होंने की शिकायत
शिकायतकर्ता रवि मिश्रा पिता स्वर्गीय उमा दत्त मिश्रा, निवासी गढ़ा गंगानगर नवनिवेश कॉलोनी जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि आरोपी सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्या शरफ ३८ सेवा पुस्तिका के 7वें वेतनमान में फिक्सेशन के लिए रिश्वत मांग रहा है। सहायक ग्रेड 2 रवि मिश्रा कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन जिला जबलपुर ने कार्यालय संभागीय पेंशन अधिकारी जबलपुर संभाग में शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पाटन संकुल केंद्र जबलपुर वेतनमान का अनुमोदन करने हेतु 38 सेवा पुस्तिका के अनुमोदन के लिए दी थी। इसके ऐवज में चैतन्या शरफ द्वारा 500 रुपए प्रति सेवा पुस्तिका के हिसाब से 38 सेवा पुस्तिका का 19 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच करनरे के बाद दिनांक 01.9.2021 को सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने की एवज में 19,000/- हजार रुपए रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक दिनेश दुबे अमित मंडल, विजय बिष्ट की भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments